विश्व बैंक ने गढ़ मुक्तेश्वर-बुलंदशहर के बीच फोर लेन सड़क प्रोजेक्ट को स्वीकृति दे दी है। 49 किमी लम्बी इस सड़क पर दो कस्बों से बाईपास रोड भी बनाई जाएगी। यूपी कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेंट परियोजना के द्वारा विश्व बैंक को इस रोड का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे मंजूरी मिल गई है। चार साल पहले इस प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को लोक निर्माण विभाग ने 499 करोड़ का बनाया था। तब इसे चौड़ीकरण और हॉट मिक्स से बनाया जाना था।
विश्व बैंक ने सीमेंट की रोड और अन्य सुविधाएं मर्ज करते हुए नया प्रस्ताव मंगवाया था जो कि 851 करोड़ का बना। इसे मंजूर कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार विश्व बैंक ने डामर रोड की लाइफ कम होने की वजह से इसकी स्वीकृति पहले नहीं दी थी। इस रोड को लोक निर्माण विभाग को 2025 तक पूरा करना है और इसकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
गढ़ और मुक्तेश्वर की ये सड़क फोर लेन और टोल रोड होगी। ये सड़क आगे एनएच 9(24) और मेरठ, शामली, अम्बाला को भी आपस मे लिंक करेगी। बुलंदशहर-दिल्ली सड़क पहले से ही 6 लेन में तब्दील हो चुकी है और शहर के बाहर रिंग रोड भी बनाई जा रही है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केशव लाल के मुताबिक इस सड़क पर काम एक महीने में शुरू कर दिया जाएगा ऑनलाइन टेंडर प्रकिया शुरू हो चुकी है। बुलंदशहर- गढ़ के बीच पड़ने वाले औरंगाबाद और स्याना कस्बे के बाहर बाईपास बनेंगे। ये रोड पुरानी जीटी रोड, एनएच 9(24) और अन्य हाइवे से भी लिंक हो जाएगी।
टिप्पणियाँ