योगी सरकार में लगातार अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल रहा है. गुरुवार को लखनऊ के अमीनाबाद में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में बन रहे अवैध निर्माण को ढहा दिया गया. अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए चार बुलडोज़रों के साथ काफी संख्या में मजदूर भी लगाए गए. कुछ स्थानीय लोगों ने ध्वस्तीकरण का विरोध करने की कोशिश की मगर पुलिस ने सभी को वहां से हटा दिया.
मंदिर परिसर में कई महीने से अवैध निर्माण किया जा रहा था. निर्माण का नक्शा नहीं स्वीकृत था. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नोटिस देने के बाद उस परिसर को सील कर दिया था. मगर उसके बावजूद निर्माण कराया जा रहा था. इसके बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गत 28 अप्रैल को अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश दिया.
लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से नोटिस में कहा गया कि निर्धारित समय के अन्दर अवैध निर्माण गिरा दें अन्यथा प्राधिकरण की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी. इस बीच नगर निगम लखनऊ ने अवैध निर्माण गिराने का निर्णय लिया. बृहस्पतिवार को नगर निगम के अधिकारियों ने पहुंच कर अवैध निर्माण को गिरा दिया गया.
टिप्पणियाँ