उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी के रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक राज्य में हिंसा, भ्रष्टाचार और सिंडिकेट राज समाप्त नहीं हो जाता तब तक बीजेपी अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस CAA के बारे में अफवाहें फैला रही है कि CAA जमीन पर लागू नहीं होगा। मैं आज कहकर जाता हूं कि कोरोना की लहर समाप्त होते ही CAA को हम जमीन पर उतारेंगे। ममता दीदी आपतो ये ही चाहती हो कि घुसपैठ चलती रहे और बंगाल में जो शरणार्थी आए हैं उनको नागरिकता ना मिले। कान खोलकर तृणमूल वाले सुन लो, CAA वास्तविकता था, वास्तविकता है और वास्तविकता रहने वाला है। ममता दीदी के कटमनी, सिंडिकेट, अत्याचार, भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा के खिलाफ भाजपा की लड़ाई चालू है। भाजपा तब तक चैन से नहीं बैठ सकती, जब तक टीएमसी के अत्याचारी शासन को हम उखाड़कर फेंक नहीं देते।
अमित शाह ने कहा कि बंगाल में बीजेपी के पास तीन सीट थी, लेकिन आपने 77 सीट दी है। बंगाल की जनता ने तीसरी बार ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बनाया है। मां, माटी, मानुष का नारा देने वाली दीदी को तीन बार बंगाल की जनता ने मुख्यमंत्री की कुर्सी तक और उन्होंने सोचा था कि ममता बनर्जी सुधर जाएगी। लेकिन अभी भी स्थिति नहीं बदली है। बंगाल के लोग बताएं, आज बंगाल के अंदर अत्याचार कम हुआ है। भ्रष्टाचार बंद हुआ है क्या? सिंडिकेट राज बंद हुआ है क्या? बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हुई है। तीन बार जीतने के बाद भी दीदी नहीं सुधार रही हैं। बीजेपी अपनी लड़ाई जारी रखेगी और परिणाम तक पहुंचाएगी। गोरखा भाइयों-बहनों को दीदी हमेशा गुमराह करती रही है। मैं आज गोरखा भाइयों-बहनों को कहने आया हूं कि अगर कोई एक पार्टी है जो गोरखाओं के हित में सोचती है तो वो केवल भाजपा है। हमने कहा है कि संविधान की मर्यादाओं के तहत सारी समस्याओं का स्थायी राजनीतिक समाधान ढूंढ लिया जाएगा।
अमित शाह ने पूछा कि 1947 में बंगाल का देश की जीडीपी में 30% हिस्सा था जो 2022 में घटकर 3।3% कर दिया गया। ममता दीदी क्या आप बंगाल की जनता को जवाब देंगी? चुनाव के बाद बंगाल में जो हिंसा हुई उसके बाद मानवाधिकार आयोग ने कहा कि बंगाल में कानून का राज नहीं है, यहां सत्तारूढ़ पार्टी का राज है। यहां 101 लोगों की हत्या हुई, 1829 लोग घायल हुए और 168 से ज्यादा मुकदमों में टीएमसी के गुंडे अपराधी पाए गए। देशभर में कुछ भी होता है तो ममता दीदी टीएमसी का डेलीगेशन भेजती हैं। दीदी, बीरभूम में 8 महिलाओं और 1 बच्चे को जिंदा जला दिया गया, वहां आपने डेलीगेशन क्यों नहीं भेजा? बीरभूम वाले आपके लोग नहीं हैं क्या?
उन्होंने कहा कि पूरे देश में पेट्रोल और बिजली का दाम सबसे ज्यादा बंगाल में है। बंगाल में 25 फीसदी जीएसटी और 13 रुपए और टैक्स पेट्रोल पर लगाती हैं। आज भी पूरे बंगाल के गरीबों को आयुष्मान योजना का फायदा नहीं मिलता है। पांच लाख रुपया बंगाल के हर गरीब को मिल सकता है, लेकिन नहीं मिल रहा है। अमित शाह ने कहा कि उनको एक साल का मौका दिया था कि सुधर जाइए, लेकिन सातवें आसमान पर रहते हैं। अच्छे-अच्छे का मिजाज जनता बदल देती है। बंगाल में फिर से लोकतंत्र प्रतिस्थापित हो। बीजेपी इसके लिए कोशिश करेगी।
अपने बंगाल दौरे के पहले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव पहुंचे। बनगांव के हरिदासपुर स्थित बीएसएफ कैंप में अमित शाह के साथ बैठक करने के बाद बाहर निकलने स्थानीय सांसद व केंद्रीय जल परिवहन राज्यमंत्री और मतुआ महासभा के अध्यक्ष शांतनु ठाकुर ने कहा कि सीएए को लेकर आज कुछ बात नहीं हुई है। हालांकि 2024 से पहले सीएए लागू हो जाएगा।
टिप्पणियाँ