पिछले दिनों केरल के पलक्कड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अब इस संबंध में चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। ऐसे में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून—व्यवस्था) विजय साखरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से एक कथित तौर पर उन छह व्यक्तियों में शामिल था, जिन्होंने 16 अप्रैल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता एस.के. श्रीनिवासन की हत्या की थी। उन्होंने बताया कि हमलावरों में से दो को गिरफ्तार करना बाकी है। साथ ही कहा कि मामले में गिरफ्तार सभी 20 आरोपी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) या सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के लोग हैं। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक मुद्दों के प्रति पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति है। शीर्ष पुलिस अधिकारियों को कहा गया कि वे इलाके के कुख्यात अपराधियों पर लगातार नजर रखें।
गौरतलब है कि 16 अप्रैल को श्रीनिवासन पर एक गिरोह ने मेलमुरी में उनकी मोटरसाइकिल की दुकान पर तलवार और चाकुओं से हमला कर दिया था। संघ कार्यकर्ता की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने आसपास के इलाकों में दुकानें बंद करा दी और पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी। पड़ताल में सीसीटीवी फुटेज के जरिए चला कि हमलावर तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुकान पहुंचे थे और उनमें से तीन ने श्रीनिवासन पर हमला किया था। एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना था कि श्रीनिवासन पर 20 बार तलवार से वार किए गए। उनका पूरा शरीर जख्म से भरा हुआ था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 15 नवंबर, 2021 को संघ कार्यकर्ता संजीत पर एसडीपीआई के गुंडों ने हमला किया था। हमले को उस समय अंजाम दिया गया जब वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे थे। पलक्कड़ जिले के एल्लापल्ली में चार लोगों ने उनकी हत्या की थी।
टिप्पणियाँ