जम्मू—कश्मीर में श्रीअमरनाथ यात्रा की तैयारी जोरों पर हैं। इसी कड़ी में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में अमरनाथ श्राइन बोर्ड कार्यालय की आधारशिला रखी। इससे पहले उन्होंने सोमवार को मुख्य सचिव और अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ के साथ बालटाल बेस कैंप, डोमेल एक्सेस प्वाइंट, कार पार्किंग क्षेत्र और हॉल्ट स्टेशन का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने यात्रा के सुचारू संचालन करने और हाल्ट स्टेशन पर तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए बढ़ाई गई क्षमता का जांचा—परखा।
खबरों के अनुसार अधिकारियों ने हाल्ट स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों के ठहरने की मौजूदा क्षमता को 2-3 गुना अधिक बढ़ाने के लिए किए गए विकास कार्यों का मूल्यांकन किया। इस दौरान नाला सिंध के दूसरी ओर स्थित सेवा प्रदाताओं के लिए प्रस्तावित अलग-अलग साइटों का निरीक्षण किया। साथ ही सड़क और भवन विभाग को लोहे के पुल स्थापित करने के लिए एक प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश देते हुए टेंट लगाने से पहले सभी प्रस्तावित स्थलों को समतल करने पर भी निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि श्रीअमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है। इस दौरान प्रशासन आवास, लंगर और स्वच्छता सुविधाओं को व्यवस्थित करने के लिउ हर संभव कोशिश में जुटा हुआ है, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न आने पाए। बता दें कि यात्रा का समापन 11 अगस्त को होगा।
आतंकियों की गीदड़ भभकी से डरने की जरूरत नहीं
एक तरफ श्रीअमरनाथ यात्रा तैयारियां जोरों पर हैं तो दूसरी तरफ पिछले दिनों आतंकियों ने यात्रा पर हमले की धमकी थी। इस संबंध में तब कश्मीर संभाग के आईजीपी विजय कुमार ने कहा था कि ऐसी गीदड़ भभकियों से डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। सुरक्षा बल चुन—चुनकर आतंकियों का सफाया कर रहे हैं। यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश में जुटा हुआ है।
टिप्पणियाँ