बिपिन सेमवाल/ दिनेश मानसेरा
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में शुमार भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से केदार धाम के लिए रवाना हो गई है। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश रवाना होने पर आचार्यों के वेद ऋचाओं, भक्तों के जयकारों, महिलाओं के धार्मिक भजनों, आर्मी व स्थानीय वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा।
विगत दो वर्षों से कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद इस बार भक्तों में भारी उत्साह देखा गया। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश रवाना होने पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर को पुष्पों से भव्य रूप से सजाया गया था। अनेक भक्तों ने विशाल भण्डारे का आयोजन किया है। देर सायं भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली प्रथम रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंच गई है। विभिन्न यात्रा पड़ाव पर भक्तों को आशीष देते हुए 5 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 6 मई को प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर भगवान केदारनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जाएंगे।
सोमवार को भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में ब्रह्मा बेला पर आचार्यों ने पंचांग पूजन के तहत अनेक पूजा संपन्न कर भगवान केदारनाथ का आवाहन कर विश्व शान्ति व समृद्धि की कामना की। ठीक आठ बजे भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली का विशेष श्रृंगार किया गया एवं ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण से आगामी 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा के निर्विघ्न सम्पन्न होने की कामना की।
रावल भीमाशंकर लिंग ने केदारनाथ धाम के प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग को पगड़ी व अचकन पहनाकर छ: माह केदारनाथ धाम में विधि-विधान से पूजा-अर्चना तथा प्रवास करने का संकल्प दिया। निर्धारित समय पर भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से कैलाश के लिए रवाना हुई तो श्रद्धालुओं की जयकारों से क्षेत्र का वातावरण गुनजायमान हो उठा। सैकड़ों भक्त आर्मी की बैण्ड धुनों पर नृत्य करने लगे। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश रवाना होने के पावन अवसर पर पुष्प समिति ऋषिकेश के द्वारा ओंकारेश्वर मंदिर को कई क्विंटल फूलों से सुसज्जित किया गया।
इस मौके पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, दिल्ली हाई कोर्ट अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।
Leave a Comment