जिस याकूब कुरैशी की मायावती सरकार में तूती बोलती थी आज वो पुलिस की गिरफ्तारी के डर से अपने परिवार सहित फ़रार है। पुलिस उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मेरठ प्रशासन ने पूर्व मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी और उसके परिवार के सभी लोगो के बैंक खाते सील कर दिए है।
हापुड़ रोड स्तिथ फहीम मीटेक्स प्र. लि. 2019 में प्रशासन द्वारा बन्द करवा दी गयी थी, एक माह पहले इसे प्रशासन ने फिर से इसे बिना अनुमति के चलते हुए पाया था। पुलिस प्रशासन ने यहां करीब पांच करोड़ का मांस सीज कर दिया था और इस फैक्टरी के मालिक हाजी याकूब कुरैशी उनके दो पुत्र इमरान और फिरोज सहित कुल 12 लोगो के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया था। तब से ये आरोपी फरार है, प्रशासन ने बिना अनुमति चल रहे कुरैशी के माय सिटी हॉस्पिटल को भी सीज कर दिया था ।
पूर्व मंत्री हाजी कुरैशी, पुलिस से बचते हुए हाई कोर्ट से अपनी अग्रिम जमानत और फैक्ट्री को खोले जाने के लिए प्रयास कर रहे है जबकि मेरठ प्रशासन के अधिकारी भी हाई कोर्ट में अपने वकीलों के जरिये कुरैशी को राहत न दिलाने के संकल्प पर कायम है,कोर्ट में इस मामले की सुनवाई मई के पहले हफ्ते में होनी है।
इधर इस मामले की विवेचना करने वाली पुलिस की एसआइटी ने हाजी कुरैशी और उनके परिवार के सभी बैंक खातों को सीज करवा दिया है। डीएम और एसएसपी मेरठ के आदेश पर ये कारवाई की गई है।
मेरठ प्रशासन ने हाजी कुरैशी की अन्य सम्पत्तियो को खंगलना शुरू कर दिया है। हाजी पर गैंगस्टर एक्ट की तैयारी शुरू हो चुकी है और फरारी पर ईनाम भी घोषित करने की फाइल तैयार कर ली गयी है।
हाजी कुरैशी ने मायावती शासन काल मे जमकर गैर कानूनी काम किये थे उनका राजनीतिक दबदबा इतना था कि कोई भी पुलिस प्रशासन का आधिकारिक उनपर हाथ डालने से कतराता था। अब योगी सरकार में वो पुलिस के भय।से भूमिगत हो गए है।
टिप्पणियाँ