बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की दीवारों पर माहौल खराब करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी गई. इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन एवं पुलिस तत्काल सक्रिय हुए. बीएचयू प्रशासन, सीसीटीवी कैमरे की मदद से ऐसे अराजक तत्वों की पहचान करने का प्रयास कर रहा है.
बता दें कि बीएचयू की दीवारों पर टिप्पणी, भगत सिंह मोर्चा की तरफ से की गई. मगर भगत सिंह मोर्चा के सचिव ने पत्र लिख कर स्पष्ट किया है कि उनके संगठन के नाम से कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके संगठन भगत सिंह मोर्चा (बीएसएम) का इस प्रकरण से कोई वास्ता – सरोकार नहीं है.
उल्लेखनीय है कि बीएचयू परिसर की दीवारों पर जब लोगों की नजर पड़ी तो ‘ब्राह्मण तेरी कब्र खुदेगी’ ‘आरएसएस खबरदार’ जैसी टिप्पणियां लिखी हुई थीं. इस मामले की जानकारी बीएचयू प्रशासन को दी गई. बीएचयू के प्राक्टर बी सी कापड़ी ने बताया कि “इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. सीसीटीवी कैमरे से फुटेज को निकाल कर देखा जा रहा है. इस प्रकार की वाल राइटिंग करके माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है. ऐसे अराजक तत्वों की पहचान करके पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा.”
इस बीच भगत सिंह मोर्चा के सचिव अनुपम ने चीफ प्रॉक्टर को लिख कर दिया कि जो भी आपत्ति जनक टिप्पणी की गई है. उससे उनके संगठन का कोई सरोकार नहीं है. उनके संगठन को बदनाम करने के लिए दक्षिणपंथी लोग उनके संगठन को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. गत दिनों कुछ लोगों से विवाद हुआ था. उन लोगों के खिलाफ तहरीर भी दी जा चुकी है. आशंका है कि उन्ही लोगों ने इस प्रकार की हरकत की है.
टिप्पणियाँ