बाबा केदारनाथ की पैदल यात्रा अभी 16 किमी की है, जिसे घटाकर 8 किमी करने की कवायद शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को ये निर्देश दिया है कि कालीमठ तक सड़क का निर्माण किया जाए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि श्रद्धालुओं के लिए भगवान केदारनाथ की यात्रा सुगम हो। इसके लिए हवाई यात्रा के साथ-साथ यहां रोप-वे के जरिये भी यात्रा करवाने की योजना पर काम शुरू करवाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री चाहते हैं कि गौरीकुंड से रामबाड़ा चौमासी कालीमठ तक सड़क मार्ग बनाया जाए। इस बारे में पीएम की मुख्यमंत्री धामी से चर्चा हुई है। 2013 आपदा के दौरान रामबाड़ा कस्बा पूरी तरह बह गया था। यह स्थान अभी चौड़े पथ पर है लिहाजा यहां तक मंदाकिनी नदी किनारे सड़क बनाई जा सकती है। मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ यात्रा और कालीमठ में पूजा अर्चना के दौरान सड़क योजना पर अभियंताओं से चर्चा कर ये आदेश दिए कि इस पर काम शुरू किया जाए।
सीएम ने मुख्य सचिव एसएस संधू को भी निर्देशित किया है कि सड़क का काम प्राथमिकता से पूरा करवाया जाए। सीएम ने बताया कि केदारनाथ की पैदल दूरी 16 किमी है और सड़क बन जाने से ये 8 किमी रह जाएगी और हमारी कोशिश रहेगी कि यहां प्रदूषण मुक्त वाहनों के जरिये श्रद्धालुओं का आना जाना हो जाए। इससे यात्रियों का समय भी बचेगा। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी केदारनाथ के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते रहे हैं। उन्होंने बाबा केदार के दर इसे कहा है कि अगले दशक में उत्तराखंड में इतने श्रद्धालुओं का आना रहेगा, जितने पिछले सौ साल में भी नहीं आये। सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी वैसी ही यहां तैयारी चाहते हैं, ताकि तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
टिप्पणियाँ