योगी की पुलिस का बदमाशों में खौफ, गले में तख्ती लटकाए कोतवाली पहुंचे इनामी बदमाश अमजद और जमील

शामली पुलिस के आगे दो इनामी गौ तस्कर गले मे तख्ती लटकाए पहुंचे और उन्होंने आत्मसमर्पण करते हुए कहा कि हम भविष्य में कभी गौ हत्या, गौ तस्करी नहीं करेंगे।

Published by
पश्चिम यूपी डेस्क

उत्तर प्रदेश में पुलिस की खौफ से अपराधी बेचैन हैं। शामली पुलिस के आगे दो इनामी गौ तस्कर गले मे तख्ती लटकाए पहुंचे और उन्होंने आत्मसमर्पण करते हुए कहा कि हम भविष्य में कभी गौहत्या, गौतस्करी नहीं करेंगे।

शामली पुलिस थाने की हिस्ट्रीशीटरों की सूची में दर्ज और लंबे समय से फरार, अमजद और जमील पर सरकार ने 15-15 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। ये दोनों गौ हत्या, गौ तस्करी के आरोप में वांछित चल रहे थे। पुलिस का लगातार दबाव पड़ते ही ये दोनों गले मे तख्ती लटकाए कोतवाली पहुंचे, जिसमें अपने कृत्यों के लिए तौबा करने की बात लिखी हुई थी।

पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। जेल भेजे जाने से पहले इनके द्वारा ये कहा गया कि वो आगे से गौ हत्या नहीं करेंगे। न ही गौ तस्करी करेंगे। अमजद और जमील दोनों पिता पुत्र हैं और लंबे समय से पशु अपराधों में लिप्त रहे हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News