गत दिनों विश्व हिंदू परिषद की ओर से कानपुर के निराला नगर में भव्य रामोत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव में कानपुर प्रांत के 21 जिलों के गांवों से मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम की वेशभूषा में 6,000 से अधिक बच्चे और युवा पहुंचे। कार्यक्रम में पुष्पक विमान विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। रा.स्व.संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री भैयाजी जोशी ने कहा कि रामराज्य की कल्पना को साकार करने के लिए राम का आदर्श और उनकी मर्यादा का भाव जरूरी है। न्याय-अन्याय, आसुरी व दैवीय शक्तियों के बीच जब भी संघर्ष हुआ, अंतिम समय में जीत सत्य की ही हुई है।
विहिप के केंद्रीय महामंत्री श्री मिलिंद परांडे ने कहा कि हमें आसुरी तत्वों के समूल नाश का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि रोग और शत्रु का समूल नाश किया जाना चाहिए। साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि राजनीति ने हिंदू समाज को टुकड़ों में बांट दिया है। यदि वाल्मीकि न होते तो रामायण कैसे लिखी जाती और यदि शबरी नहीं होतीं, तो राम को बेर कौन खिलाता। हम समाज को बांटने की चेष्टा करने वालों को धूल में मिलाकर ही रहेंगे।
डॉ. रामविलास वेदांती ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन और अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद कानपुर में ऐसा दृश्य देखने को मिला है, जिसमें रामराज्य और हिंदू राष्ट की परिकल्पना साकार होती दिख रही है। विहिप के प्रांत संगठन मंत्री श्री मधुराम मिश्रा ने बताया कि रामोत्सव में सभी संप्रदायों के युवा शामिल हुए। इस अवसर पर सोलह तल का पुष्पक विमान बनाया गया।
टिप्पणियाँ