मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सुदूर गांवों से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने और डिलीवरी के बाद उन्हें घर पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई है। इसके लिए 104 मेडिकल हेल्प लाइन नम्बर पर कॉल करना होगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि पहाड़ों के सुदूर गांवों से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने के लिए 108 सेवा के साथ-साथ 104 हेल्पलाइन सेवा भी काम करेगी। यह सेवा गर्भवती महिलाओं को फोन पर देख-रेख संबंधी जानकारी भी देगी। इसका सुविधाओं को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को जानकारी दे दी गई है। डॉ रावत ने कहा कि उत्तराखंड के पास आपातकाल के लिए हेली एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध है। कम समय मे हायर हेल्थ सेंटर तक मरीज को पहुंचाने के लिए सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि रोजाना 30 हजार मरीजों की ओपीडी में हम निःशुल्क दवा दे रहे हैं।
डॉ रावत ने कहा कि पिथौरागढ़, हरिद्वार, उधमसिंहनगर में मेडिकल कॉलेज परिसर बनने का काम तेजी पर है। साथ ही एम्स ऋषिकेश का सेटेलाइट हॉस्पिटल कुमाऊं में खोला जाएगा। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल तक 115 स्वास्थ्य मेले पूरे हो जाएंगे। इसमें हजारों रोगियों को सीधे स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। डॉ रावत ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चाहते हैं कि मेडिकल क्षेत्र के रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए। हमने पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हमारे मेडिकल कॉलेजों से डॉक्टर पास आउट होकर सरकारी सेवाओं में आने लगे हैं। विशेषज्ञ डॉक्टर्स भी हमे अपनी सेवाएं देने के लिए संपर्क में हैं।
टिप्पणियाँ