पंजाब में खालिस्तान के नाम पर अराजक गतिविधियां बढ़ रही हैं। कुछ दिन पहले सड़कों पर खालिस्तानी झंडे लगे दिखाई दिए थे और अब रूपनगर जिले के एसएसपी व डीसी दफ्तरों के बाहर झंडे-बैनर लगाए गए।
जितने भी बैनर डीसी-एसएसपी ऑफिस और श्री आनंदपुर साहिब जाने वाले मार्ग पर लगे हैं, वह प्रिंट नहीं करवाए गए हैं बल्कि सफेद कपड़े पर काले रंग के स्प्रे से खालिस्तान लिखा गया है। ऐसी अराजक गतिविधि से क्षेत्र में भी तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। बहरहाल पुलिस ने झंडों और बैनरों को उतार कर कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
हिंदू सगंठनों ने जताया विरोध, बोले- सरकार फेल
हिंदू संगठनों के लोगों ने डीसी ऑफिस के बाहर जहां खालिस्तान का पोस्टर लगा था वहां पर एकत्र होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि ऐसी अराजक गतिविधियों से पंजाब के माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है। पंजाब में कानून-व्यवस्था की हालत खराब है। क्राइम का ग्राफ एकदम ऊपर चला गया है। लेकिन सरकार अराजक तत्वों पर नकेल डालने में नाकामयाब साबित हो रही है। जिस तरह से रोज गोलियां चल रही हैं, हत्याएं हो रही हैं उससे निपटने में सरकार फेल हो गई है।
हिंदू संगठनों के नेताओं ने कहा कि पंजाब में फिर से 1984 वाला माहौल बनाने की और राज्य को फिर से पीछे ले जाने की कोशिश की जा रही है। जिस तरह से राज्य में अराजक गतिविधियां बढ़ गई हैं। ऐसे हालात को देखते हुए अब केंद्र सरकार को दखल देना चाहिए। केंद्र सरकार को यहां पर राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए क्योंकि केजरीवाल पर चुनाव से पहले भी आरोप लगे थे कि वह खालिस्तानियों के साथ मिले हुए हैं। उनकी पार्टी को फंडिंग भी वहां से हो रही है। अब वह सारी बातें साबित भी होने लगी हैं। खालिस्तानी अब सरेआम अपने झंडे बैनर लगाने लगे हैं। फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
टिप्पणियाँ