मथुरा में श्रीकृष्म जन्म भूमि विवाद मामले में अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह केस की सुनवाई के लिए कोर्ट ने अगली तारीख 6 मई की निर्धारित कर दी है। इस मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड को भी नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है।
मथुरा के श्री कृष्ण जन्म भूमि स्थान और शाही मस्जिद ईदगाह को लेकर विवाद चल रहा है। कोर्ट में अलग-अलग दायर मामलों में से एक शैलेंद्र सिंह, नारायणी सेना और शाही मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने सिविल जज ज्योति की अदालत में हुई सुनवाई में अपना-अपना पक्ष रखा। कोर्ट ने इस मामले की अगली तिथि 6 मई रखी है और इन दोनों पक्षों के अलावा सुन्नी वक्फ बोर्ड को भी अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
उधर कोर्ट में एक मामला श्रीकृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह का भी चल रहा है। पहले ये कहा गया था कि श्रीकृष्ण जन्म भूमि से जुड़े सभी मामले एक ही जगह सुने जाएंगे, लेकिन कानूनी दिक्कतों के चलते ऐसा नहीं हो सका। महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि श्रीकृष्ण जन्म स्थान मामले को लेकर बीजेपी नेता डॉ सुब्रमण्यम स्वामी से उनकी चर्चा हुई है, उन्हें हमने आमंत्रित किया है, ताकि उनकी विधिक राय से ये मामला जल्द से जल्द सुलझाया जा सके।
टिप्पणियाँ