देश में सभ्य राजनीती का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के नेता इस कदर असभ्य हो गए है कि वो अब सरेराह पुलिसकर्मियों की जान लेने पर उतारू है। दिल्ली और पंजाब में जीत हासिल करने वाली इस पार्टी के कार्यकर्ताओं के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब ये कानून के रखवालों को ही निशाना बनाकर कानून हाथ में लेने का काम कर रहे है।
पूरा मामला गुजरात का है यहां गुजरात आम आदमी पार्टी के युवा विंग के नेता युवराज सिंह जडेजा को पुलिस कर्मियों पर हमला करने और उनकी कार के बोनट पर एक कांस्टेबल को घसीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि जडेजा और उसके साथी के खिलाफ एक पुलिस वाले पर हमला करने और उसे मारने की कोशिश करने के आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला
बीते 5 अप्रैल को आम आदमी पार्टी नेता युवराज सिंह जडेजा ने गुजरात सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था, जिसके बाद जडेजा प्रदर्शनकारियों को छुड़वाने के लिए गांधीनगर पुलिस हेड क्वॉर्टर पहुंचे। यहां उनकी पुलिस अधिकारियों से तीखी बहस हुई। दावा किया जा रहा है कि जडेजा ने कुछ पुलिसकर्मियों पर हमला करके भागने की कोशिश की, जिसके बाद एक कांस्टेबल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, मगर जडेजा उस कांस्टेबल को बोनट पर घसीटते हुए भागने लगे। इसके बाद दूसरे पुलिसकर्मी सामने आए और जडेजा की कार रूकवाई।
अब साबरमती जेल में बंद है जडेजा
घटना के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच की और आरोप सही मिलने पर जडेजा और उनके एक साथी को आईपीसी की धारा 322 और 307 में गिरफ्तार कर साबरमती जेल भेज दिया। महानिरीक्षक (गांधीनगर रेंज) अभय चुडासमा ने बताया कि अन्य आरोपों के अलावा जडेजा पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 के तहत ‘हत्या के प्रयास’ के लिए मामला दर्ज किया गया, क्योंकि उन्होंने जो काम किया, उससे कांस्टेबल की मौत हो सकती थी। पुलिस उपाधीक्षक एम के राणा ने कहा कि पुलिस रिमांड नहीं मांगे जाने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
टिप्पणियाँ