यूपी के गाजियाबाद में तीन तलाक का मामला सामने आया है, जहां नौशाद नामक शख्स जो कि पुलिस में दारोगा पद पर तैनात हैं। उन्होंने मैसेज में अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया है। पीड़िता करीना बानो ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अलीगढ़ एसएसपी ने पीड़िता को न्याय दिलाने का विश्वास दिलाया है।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता करीना बानो ने गाजियाबाद कवि नगर थाने में अपने शौहर नौशाद अली, सास अनीसा बेगम, देवर इरशाद,अशफाक और चार ननदों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने शिकायत में बताया है कि 29 दिसम्बर 2019 में उसका निकाह नौशाद से हुआ था। 11 अक्टूबर 2020 को उन्होंने बेटी को जन्म दिया। उसके बाद से पूरा परिवार उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। नौशाद जो कि पुलिस में दारोगा है। उसके साथ मारपीट करता रहा। मायके आने पर नौशाद ने उसे व्हाट्सअप पर तलाक दे दिया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करने में संकोच करती रही। इसलिए वो अलीगढ़ आईं और एसएसपी से शिकायत की। नौशाद वर्तमान में अलीगढ़ के सिविल लाइन की मेडिकल कॉलेज की चौकी में तैनात हैं। एसएसपी अलीगढ़ ने करीना को विश्वास दिलाया कि उनके साथ न्याय होगा और इस बारे में जांच एसपी नगर को सौंप दी गयी है।
टिप्पणियाँ