नई दिल्ली के जनकपुरी इलाके में एक युवती को नशीला पदार्थ देने के बाद सुनसान जगह पर गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जनकपुरी फ्लाईओवर के पास से दो आरोपितों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप करने के बाद उसे सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गए। अम्बेडकर नगर थाना पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने का आरोप लगा है। बाद में जनकपुरी थाने में शिकायत दी गई है।
घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अम्बेडकर नगर के मदनगीर इलाके में परिवार के साथ रहने वाली पीड़ित युवती आर्थिक तंगी की वजह से पिछले काफी समय से नौकरी की तलाश कर रही थी। इस दौरान उसकी एक जानकार ने इसमें मदद के लिए उसे एक युवक का नंबर दिया। उससे सम्पर्क करने पर उक्त युवक ने पीड़िता को 3 अप्रैल को नौकरी के लिए किसी से मिलने जाने के बहाने जनकपुरी फ्लाईओवर पर बुलाया। उसके कहने पर पीड़िता 3 अप्रैल की शाम को जनकपुरी फ्लाईओवर पर पहुंच गई। जहां आरोपित एक अन्य युवक के साथ गाड़ी में मौजूद था। आरोपिज ने पीड़िता को गाड़ी में बैठाया और उसे पीने को कोल्ड ड्रिंक दिया। कोल्ड ड्रिंक पीने पर पीड़िता को नशा होने लगा। आरोप है कि दोनों आरोपित उसे लेकर एक सूनसान जगह पर गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में आरोपित पीड़ित को रविवार को करीब 8.30 बजे जनकपुरी इलाके में एक सड़क पर फेंककर फरार हो गए।
बताया गया कि पीड़िता किसी तरह से ऑटो चालक की मदद लेकर साउथ दिल्ली के मदनगीर में स्थित अपने घर पहुंची। पीड़िता ने दावा किया कि दूसरे दिन पीड़िता जब अपने साथ हुई वारदात की शिकायत करने स्थानीय अम्बेडकर नगर थाने पहुंची तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद जनकपुरी थाने से सम्पर्क किया गया और शिकायत दी गई। खबर लिखे जाने तक पीड़िता जनकपुरी थाने में एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया पूरी कर रही थी।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ