हिंदू नाम से कमरा बुक कर महिला को लेकर लॉज में आया इकबाल खान, लोगों ने पुलिस को सौंपा

आरोपी इकबाल खान ने हिंदू नाम बताकर लॉज में कमरा बुक किया था। महिला को भी अपना हिंदू नाम बताया था। महिला बुरहानपुर की रहने वाली है। आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है।

Published by
Manish Chauhan

मध्यप्रदेश के खंडवा में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां एक लॉज में मुस्लिम शख्स को हिंदू महिला के साथ पकड़ा गया है। आरोपी इकबाल ने हिंदू नाम बताकर लॉज में कमरा बुक किया था। महिला बुरहानपुर की रहने वाली है। आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि स्टेशन रोड पर एक लॉज में एक मुस्लिम शख्स अपने साथ हिंदू महिला को लेकर आया है। शख्स ने खुद को हिंदू बताकर कमरा बुक किया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने दोनों को कमरे के बाहर निकाला। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आरोपी इकबाल खान बुरहानपुर का निवासी है और
108 एंबुलेंस का ड्राइवर है। इलाज के बहाने महिला को अपने साथ लाया था। आरोपी ने महिला को भी अपना हिंदू नाम बताया था।

आरोपी इकबाल खान को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रही है। अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Share
Leave a Comment

Recent News