1- सपा नेता युसूफ मलिक ने किया सरेंडर
मुरादाबाद नगर निगम में अपर नगर आयुक्त को जान से मारने की धमकी देने वाले आजम खां के करीबी सपा के पूर्व प्रदेश सचिव युसूफ मलिक ने एक सप्ताह बाद सोमवार को रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। साथ ही पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
2- सात दिन की रिमांड पर अहमद मुर्तुजा, एटीएस कर रही पूछताछ
गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तुजा अब्बासी की सात दिन की रिमांड कोर्ट ने एटीएस को दी है। बीती रात एटीएस ने मुर्तुजा से पूछताछ की है। उसके गोरखनाथ मठ में जाने, समुदाय विशेष का नारा लगाने और पीएसी के जवानों पर हमला करने की वजह पूछी गई। मुर्तुजा से उसके आतंकी कनेक्शन के बारे में भी कई सवाल किए गए। बताया जा रहा है कि वह बार-बार बयान बदल रहा है।
3- आठ वर्ष में भारतीय समुद्री क्षेत्र ने नई ऊंचाइयों को छुआ : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय समुद्री दिवस पर कहा है कि पिछले 8 वर्षों में हमारे समुद्री क्षेत्र ने नई ऊंचाइयों को छुआ है और व्यापार और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में योगदान दिया है। पीएम ने ट्वीट किया, “आज, राष्ट्रीय समुद्री दिवस पर हम अपने गौरवशाली समुद्री इतिहास को याद करते हैं और भारत के आर्थिक विकास के लिए समुद्री क्षेत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हैं। पिछले 8 वर्षों में हमारे समुद्री क्षेत्र ने नई ऊंचाइयों को छुआ है और व्यापार और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में योगदान दिया है।”
4- करौली हिंसा मामलाः सात अप्रैल तक लागू रहेगा कर्फ्यू
करौली में रैली पर पथराव और आगजनी की घटना के बाद गिरफ्तार किए गए 13 आरोपियों को पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पूछताछ के लिए सभी आरोपियों को दो दिन रिमांड पर पुलिस को सौंपा है। पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ करेगी। मामले का मुख्य साजिशकर्ता निर्दलीय पार्षद मतलूब अहमद फरार चल रहा है। पार्षद पर रैली पर पथराव, हिंसा भड़काने और रैली पर हमला करने के लिए भीड़ को संगठित करने का आरोप है। भरतपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि सात अप्रैल तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है।
5- जंगल में मिली आठ मंजिल की गुफा
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र में एक नई गुफा के पता चला है, जो कि आठ मंजिल की है। यह गुफा महाकाली मंदिर के करीब डेढ़ किमी दूर जंगल में है। मंदिर क्षेत्र में अब तक आठ गुफाएं सामने आई हैं, जिससे ये मालूम चलता है कि यहां ध्यान-अध्यात्म के लिए साधु संतों का वास रहा होगा।
6- देश में कोरोना के हालात
देश में कोरोना वायरस से काफी राहत मिल गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 795 मामले सामने आए हैं। वहीं, 1208 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 58 लोगों की मृत्यु हुई है। अभी 12,054 केस एक्टिव हैं। कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,84,87,33,081 पहुंच गया है।
7- पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने मंगलवार को फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा किया। पेट्रोल और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104 रुपये प्रति लीटर का स्तर पार करके 104.61 रुपये और डीजल की कीमत 95.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल 119.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.92 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
8- आईपीएलः लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हराया
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल सीजन-15 के 12वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया। लखनऊ की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज आवेश खान, जिन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।
9- श्रीलंका संकट : संयुक्त सरकार में शामिल होने से विपक्ष का इनकार
गंभीर आर्थिक संकट और भारी राजनीतिक उथल-पुथल से जूझ रही श्रीलंका सरकार में शामिल होने से विपक्ष ने इनकार कर दिया है। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सोमवार को अपने भाई और वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे को सरकार से बर्खास्त कर दिया। उनकी जगह अली साबरी को वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है जो रविवार रात तक न्याय मंत्री थे। इधर, केंद्रीय बैंक के गवर्नर अजित निवार्ड काबराल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आर्थिक संकट से बढ़ते जनाक्रोश से निपटने के लिए राष्ट्रपति ने सभी विपक्षी दलों को एकता मंत्रिमंडल में शामिल होने का न्योता दिया है, लेकिन विपक्ष ने आमंत्रण को ठुकरा दिया। आर्थिक बदहाली और सत्तारूढ़ राजपक्षे परिवार के खिलाफ जनता में आक्रोश तेजी से बढ़ता जा रहा है।
10- पुतिन पर युद्ध अपराधों के मुकदमे शुरू करने की बाइडन की मांग
यूक्रेन पर रूस के हमले के 40 दिन से अधिक होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को एकबार फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध अपराधी कहा और उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का आग्रह किया। बाइडन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि यूक्रेन के बूचा शहर में नागरिक हत्याओं पर वैश्विक आक्रोश है। पुतिन को ‘युद्ध अपराधी’ कहने के लिए मेरी आलोचना हुई थी, लेकिन वह एक युद्ध अपराधी हैं।
टिप्पणियाँ