बीरभूम हिंसा के बाद से पश्चिम बंगाल की राजनीति गर्म है। इसी बीच अब राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बातचीत के लिए बुलाया गया है। इसके लिए ममता को एक चिट्ठी जारी की गई है। राज्यपाल की ओर से चिट्ठी में लिखा गया है कि राज्य में बढ़ती हुई हिंसा और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बातचीत के लिए आप जल्द से जल्द राजभवन आएं। इतना ही नहीं राज्यपाल धनखड़ ने ममता बनर्जी पर भी इस चिट्ठी में जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ममता बनर्जी के उस फैसले पर चिंता जताई, जिसमें सीबीआई जांच के विरोध में सड़कों पर उतरने की बात कही गई थी। धनखड़ ने कहा कि सीबीआई जांच के आदेश हाईकोर्ट की तरफ से दिए गए और हाईकोर्ट की निगरानी में ही जांच जारी है, इसके बावजूद इसका विरोध किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने आगे कहा कि, राज्य में संविधान और कानून के नजरिए से पहले ही लचर शासन व्यवस्था है। हाल ही में हुई भयावह घटनाओं और विधानसभा में बने माहौल ने इसे और ज्यादा तनावपूर्ण बना दिया है। गौरतलब है कि बोगतुई गांव में 22 मार्च को घरों को आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
टिप्पणियाँ