नये शेड्यूल के मुताबिक विदेशी एयरलाइंस कंपनियां लगभग 1,783 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेंगी, जबकि भारतीय एयरलाइंस कंपनियां हर हफ्ते 1,466 उड़ानों का संचालन करेंगी। जानकारी के मुताबिक इंडिगो प्रत्येक सप्ताह 505 उड़ानों का संचालन करेगा, जबकि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया 361 सप्ताहिक उड़ानें और इसकी सहायक एयर इंडिया एक्सप्रेस की हर हफ्ते 340 उड़ानें संचालित होगी।
उल्लेखनीय है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अंतिम कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर से प्रतिबंध हटने के बाद भारत के साथ जुड़ने वाले देशों में ईरान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, पोलैंड, म्यांमार, तुर्की, यमन और मिस्र शामिल हैं। हालांकि भारत में इंटरनेशनल अरावइल के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के जारी दिशा-निर्देश लागू रहेंगे।
टिप्पणियाँ