चीन में शिक्षा प्राप्त करने की चाह रखने वालों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने आगाह किया है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक यूजीसी ने कहा कि चीन में जारी पाबंदियों की वजह से बहुत से छात्र वहां पढ़ाई जारी रखने के लिए वापस नहीं जा सके हैं। यूजीसी ने बताया कि वहां पाबंदियों में कोई ढील नहीं दी गयी है। वहीं, चीनी प्राधिकारियों ने पाठ्यक्रमों की पढ़ाई ऑनलाइन कराने की बात कही है।
चीन द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कराने की बात कहने पर भी यूजीसी ने छात्रों से सतर्क रहने को कहा है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कहा है कि यूजीसी और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद यानि एआईसीटीई बिना पूर्व स्वीकृति के केवल ऑनलाइन मोड में किए गए पाठ्यक्रमों की कई डिग्री को मान्यता नहीं देते हैं। इसलिए छात्र सोच समझ करके ही ऑनलाइन मोड में पढ़ाई कराए जाने वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश लें, नहीं तो उन्हें भविष्य में रोजगार पाने में समस्याएं हो सकती हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से चीन में सख्त पाबंदियां लागू हैं। चीनी सरकार ने यात्रा पाबंदियां लागू कर रखी है और नवंबर 2020 से सभी वीजा निलंबित कर दिए हैं।
टिप्पणियाँ