प्रदूषण फैलाने पर सर शादीलाल डिस्टलरी को किया गया सील

Published by
पश्चिम यूपी डेस्क
डिस्टलरी का प्रदूषित जल नालों के रास्ते गंगा तक पहुंच रहा है। डीएम के निर्देश पर उक्त डिस्टलरी को एसडीएम ने ताला लगाकर सील कर दिया है।

 

मुजफ्फरनगर जिले के सबसे बड़े उद्योगों में से एक मंसूरपुर की सर शादीलाल डिस्टलरी को डीएम चंदभूषण सिंह ने सील करवा दिया। इस डिस्टलरी द्वारा छोड़े जा रहे प्रदूषित जल में घातक रसायनों की मात्रा पायी गयी थी और ये पानी आगे जाकर गंगा में मिल रहा था।

सर शादीलाल डिस्टलरी शराब और केमिकल्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है। डिस्टलरी द्वारा छोड़ा जा रहा जल नियम के अनुसार ट्रीटमेंट करके ही प्रवाहित किया जाना चाहिए, ताकि इस जल से किसी को नुकसान नहीं हो, लेकिन यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा कई बार  आदेशों के बावजूद डिस्टलरी से प्रदूषण फैलाना बन्द नहीं हुआ। पिछले दिनों एनजीटी के द्वारा इनपर जुर्माना भी लगाया गया था। 

जानकारी के अनुसार डिस्टलरी का प्रदूषित जल नालों के रास्ते गंगा तक पहुंच रहा है। डीएम के निर्देश पर उक्त डिस्टलरी को एसडीएम ने ताला लगाकर सील कर दिया है। इस डिस्टलरी पर पिछले दिनों एनजीटी ने भी 50 करोड़ का जुर्माना प्रदूषण फैलाने पर लगाने के आदेश जारी किए थे। 

Share
Leave a Comment