1- जय श्री राम के नारे लगाने पर स्कूल में छात्रों को सजा
गुजरात के वापी में एक मिशनरी स्कूल में छात्रों ने जय श्री राम के नारे लगा दिए तो स्कूल प्रबंधन नाराज हो गया और छात्रों को स्कूल से निकालने की धमकी दे दी। इसके बाद छात्रों से लिखित में माफी भी मंगवाई। मामले की जानकारी होने पर परिजन स्कूल पहुंचकर नारेबाजी करने लगे, मामला बढ़ा तो स्कूल प्रबंधन को इसके लिए माफी मांगनी पड़ी।
2- हिजाब मामले में आज कर्नाटक हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला
मुस्लिम लड़कियों के स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी की अध्यक्षता वाली पीठ फैसला सुनाएगी। माना जा रहा है कि न्यायालय सुबह साढे 10 बजे के करीब फैसला सुना सकता है।
3- कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों को बंद, धारा 144 लागू
हिजाब मामले में आज कर्नाटक हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा इसके मद्दे नजर कर्नाटक के कई जिलों में आज स्कूल-कॉलेजों को बंद किया गया है। बेंगलुरु में 21 मार्च तक सार्वजनिक स्थलों पर सभी प्रकार की सभा, आंदोलन, विरोध या समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलबुर्गी में 14 मार्च शाम 8 बजे से 19 मार्च की सुबह 6 बजे तक धारा 144 लागू कर दी गई है। ऐसे ही बेलगाम और चिक्कबल्लापुरा में भी धारा 144 लगाई गई है।
4- पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल का भाव घटकर 103 डॉलर प्रति बैरल पर है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत क्रमश: 109.98 रुपये, 104.67 रुपये और 101.40 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, इन महानगरों में डीजल का भाव क्रमश: 94.14 रुपये, 89.79 रुपये और 91.43 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल की कीमत 95.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
5- देश में कोरोना से राहत
देश में कोरोना केस में लगातार गिरावट जारी रही है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 2568 नए मामले सामने आए हैं। रविवार को यह आंकड़ा 2503 था। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 97 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। अभी कोरोना के 33,917 मामले सक्रिय हैं। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना के अब कुल मामले 4,29,96,062 हो गए हैं।
6- इन राज्यों में टैक्स फ्री फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'
कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और उनके विस्थापन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और त्रिपुरा में भी टैक्स फ्री हो गई है। इससे पहले हरियाणा, गुजराज और मध्यप्रदेश सरकार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म पर देश ही नहीं, विदेश में भी चर्चा हो रही है। देश में बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।
7- 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को 16 मार्च से टीका
केन्द्र सरकार ने कोरोना रोधी टीकाकरण कार्यक्रम के दायरे में अब 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को भी शामिल करने का फैसला किया है। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग अब बूस्टर डोज ले सकते हैं। केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर सोमवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी टीका लगेगा।
8- होली बाद माफिया-गैंगस्टरों की संपत्ति होगी जब्त
यूपी के आगरा में एडीजी राजीव कृष्ण ने आठ जिलों के एसएसपी बैठक में कड़े निर्देश दिए हैं कि होली के तुरंत बाद माफिया और गैंगस्टरों की सम्पत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई करें। एडीजी ने कहा कि यूपी पुलिस के कंट्रोल में कानून व्यवस्था होनी चाहिए और खाकी वर्दी का डर अपराधियों में हमेशा रहना चाहिए।
9- यूक्रेन-रूस के बीच चौथे दौर की शांति वार्ता जारी
युद्ध ग्रस्त यूक्रेन और रूस के बीच सोमवार को चौथे दौर की वर्चुअल शांति वार्ता बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गई। अमेरिकी मीडिया की मानें तो रूस के प्रतिनिधि शांति वार्तालाप में अपनी पूर्व की सभी शर्तों पर अड़े रहे। रूसी वार्ताकारों ने ज़ोर दिया कि जब तक यूक्रेन नाटो की सदस्यता की रट लगाए रखेगा, शांति वार्ता में किसी परिणाम की आशा करना व्यर्थ होगा। यूक्रेन ने रूस से तत्काल युद्ध विराम की घोषणा किए जाने और अस्पताल, रिहायशी इलाक़ों और नागरिक सुविधाओं पर तत्काल बमबारी रोकने की मांग की थी।
10- गुटेरस की युद्धरत देशों से शांतिपूर्ण समाधान की अपील
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने युद्धरत रूस और यूक्रेन से राजनयिक तौर तरीक़े अपनाए जाने और शांतिपूर्ण समाधान की अपील की है। गुटेरस ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में आशंका जाहिर की कि दो सप्ताह से अधिक समय के युद्ध में निरीह लोग मारे जा रहे हैं, लाखों लोग घर छोड़कर शरणार्थी जीवन बिताने के लिए मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह आणविक हथियारों को अलर्ट किया गया है, उसे देखते हुए एक भयावह आणविक युद्ध की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।
टिप्पणियाँ