उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा 20 मार्च यानि होली के बाद ही हो पाएगी। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सभी विधायकों को होली अपने विधानसभा क्षेत्रों में मनाने को कहा है। बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है कि शुभ मुहूर्त में ही नए मुख्यमंत्री का चुनाव होना है इसलिए सभी नव निर्वाचित विधायको को 20 मार्च को देहरादून आने को कहा है।
बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को होली पर्व अपनी जनता के साथ मनाने के लिए निवेदन किया गया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के चयन को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर मंथन चल रहा है, 20 को सम्भवत: विधायक दल की बैठक होगी और उसमे नए नेता का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी और दुष्यंत गौतम जी भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
टिप्पणियाँ