मुरादाबाद मंडल के 5 जिलों की 27 विधानसभा सीटों में से 25 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे थे आम आदमी पार्टी के 25 प्रत्याशियों को कुल 13094 वोट मिले, जबकि इन 25 सीटों पर नोटा पर 31193 मतदाताओं ने बटन दबाया। मुरादाबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों पर आप को 3488 व नोटा को 7767, अमरोहा जिले जिले की 3 विधानसभा सीटों में आप को 1115 व नोटा को 3188, रामपुर जिले की 4 विधानसभा सीटों पर आप को 3411 व नोटा को 4377, बिजनौर जिले की 8 सीटों पर आप को 2628 व नोटा को 8209 और संभल जिले की 4 विधानसभा सीटों पर आप को 2452 व नोटा को 7652 वोट मिले।
मुरादाबाद जिले की नगर विधानसभा में आप को 798 व नोटा 1400, मुरादाबाद देहात विधानसभा में आप 272 व नोटा 1071, कांठ विधानसभा में आप को 285 व नोटा 1031, ठाकुरद्वारा में आप को 319 व नोटा 1061, कुंदरकी विधानसभा में आप को 837 व नोटा को 837, बिलारी विधानसभा में आप को 977 नोटा पर 1787 मतदाताओं ने वोट दिया।
रामपुर जिले की रामपुर सदर विधानसभा में आप को 1817 व नोटा को 1168, चमरोआ विधानसभा में आप को 423 व नोटा को 981, बिलासपुर विधानसभा में आप को 391 व नोटा को 1197, स्वार विधानसभा में आप को 780 व नोटा को 1031 मत मिले।
संभल जिले की संभल विधानसभा में आप को 455 व नोटा को 1204, चंदौसी में आप को 667 व नोटा को 2059, असमोली विधानसभा में आप को 815 व नोटा को 1788, गुन्नौर विधानसभा में आप को 517 व नोटा को 2601 वोट मिले।
अमरोहा विधानसभा में अमरोहा सदर सीट पर आप को 413, व नोटा को 971, हसनपुर विधानसभा में आप को 501 व नोटा को 1279, नोगांवा सादात विधानसभा में आप को 201 व नोटा को 938 वोट मिले।
बिजनौर जिले की बिजनौर विधानसभा को आप को 399 व नोटा को 1114, धामपुर विधानसभा में आप को 191 व नोटा को 834 नूरपुर विधानसभा में आप को 259 व नोटा को 946, बढ़ापुर विधानसभा में आप को 438 बनोटा को 849, नहटौर विधानसभा में आप को 331 व नोटा को 1057, नगीना विधानसभा में आपको 224 व नोटा को 1183, नजीबाबाद विधानसभा में आप को 422 व नोटा को 1372, चांदपुर विधानसभा में आप को 364 व नोटा को 854 मतदाताओं ने पसंद किया।
टिप्पणियाँ