असम स्थित जोरहाट में पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने गैंडे के सींग के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। खबरों के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया। दरअसल, पुलिस व वन विभाग को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि मौबंधा के एक होटल तस्कर छिपे हैं। इसी के आधार पर छापेमारी करके चाय पी रहे दो तस्करों को गैंडे के सींग के साथ गिरफ्तार कर लिया। तस्करों की पहचान बरबाम चंगी निवासी 42 वर्षीय सूर्य हजारिका और 24 वर्षीय बालुराम भूइयां के रूप में की गई है।
गौरतलब है कि दोनों तस्कर मौबंधा के एक होटल में चाय पी रहे थे। इसी दौरान पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गई और दोनों को धर दबोचा। पुलिस ने इन दोनों के पास से एक गैंडे का सींग और एक बाइक जब्त की है।
टिप्पणियाँ