जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र के कालागढ़ फारेस्ट रेंज की रखवाली करने के लिए दो हाथी गुजरात से यहां पहुंचे हैं। इन दोनों हाथियों के बदले दो अवयस्क हाथियों को गुजरात वन विभाग को भेजा जा रहा है।
उत्तराखंड के वन्यजीव प्रतिपालक डॉ पराग धकाते ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ क्षेत्र में सुरक्षा निगरानी के लिए दो हाथी गुजरात से मंगवाए गए हैं। ये हाथी पूरी तरह से प्रक्षिशित हैं और इन्हें पर्यटकों को घुमाने के लिए भी उपयोग में लाया जा सकेगा। इन दोनों की उम्र 20 वर्ष से ज्यादा है।
डॉ पराग धकाते ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन इन हाथियों के बदले में अपने यहां से दस-दस साल की उम्र के करणा और झिरना नाम के दो हाथियों को गुजरात वन विभाग की हाथी सोसाइटी को देने जा रही है। ये हाथी वहां जाकर प्रशिक्षण लेंगे। उन्होंने बताया कि जंगल मे हाथी ही एक मात्र विकल्प है जिससे घने क्षेत्रों में गश्त की जा सकती है और बाघ बाघिन के व्यवहार पर नजर रखी जा सकती है।
टिप्पणियाँ