देहरादून के पटेल नगर इलाके में रहने वाले एक नशेड़ी ने बीती रात तेरह स्थानों में आग लगा दी, जब पुलिस ने उसे सीसीटीवी कैमरों से पहचान कर हिरासत में लिया तो उसने बताया कि बीवी से फोन पर झगड़ा हुआ तो उसने खुन्नस में आग लगा दी।
पुलिस प्रभारी निरीक्षक रविंद्र यादव के मुताबिक शनिवार की रात में देहरादून में एक दो नहीं तेरह स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं, जिनमे तीन बाइकों समेत कुछ दुकानों में और फल सब्जी के ठेलों में आग लगा दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से एक युवक की पहचान कर उसे आईएसबीटी से रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जब पूछताछ की तो मालूम हुआ कि उसका नाम इरफान है और वो नशा करता है, उसकी इस आदत से तंग होकर उसकी बीवी अपने तीनों बच्चो के साथ मेरठ मायके चली गयी थी, फोन पर उसका बीवी के साथ दो तीन बार झगड़ा हुआ, जिसके बाद खुन्नस में उसने कई जगह आग लगा दी। इरफान पलटन बाजार में फड़ लगाता है और नशे का आदी बताया गया है।
टिप्पणियाँ