रविवार को तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में मतदान संपन्न हुए। यूपी में पांच बजे तक 57.58 फीसदी मतदान हुआ है। एटा जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है।
एटा जनपद की चार विधानसभाओं में भी पांज बजे तक करीब 63.58 प्रतिशत मतदान हुआ है। अलीगंज, सदर, मारहरा, जलेसर में जमकर मतदान हुआ। मतदाता भी उत्साह में अपने उम्मीदवार को जिताने में मतदान कर रहे थे। सभी उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम में सील कर दिया गया है, जिसका परिणाम दस मार्च को आयेगा।
सपा समर्थकों ने बीजेपी समर्थक को मारी गोली
मैनपुरी में सपा समर्थकों ने वोट को लेकर भाजपा समर्थक के पेट में गोली मारी। शाम 6 बजे की घटना। गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में जाम लगाया। घायल को सैफई रेफर किया गया।
टूटा सपा का विश्वास
दूसरे चरण के मतदान के बाद समाजवादी पार्टी का विश्वास टूट गया है। अखिलेश यादव के परिवार को करहल में प्रचार करना पड़ा। पीएम मोदी के पास बड़ी संख्या में मूक मतदाता हैं जो हमारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। योगी सरकार में महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा दिया गया।
गोली लगने से भाजयुमो के महामंत्री की मौत
हाथरस जिले के कस्बा सिकंदराराऊ के मोहल्ला गौसगंज निवासी भाजयुमो के जिला महामंत्री कृष्णा यादव के संदिग्ध परिस्थिति में सिर में गोली लगी। उपचार के लिए उन्हें अलीगढ़ ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। वह अपने आवास की ऊपरी मंजिल पर घायल अवस्था में मिले। मौके से एक पिस्टल और खोखा भी बरामद हुआ। परिजन उन्हें गंभीर हालत में अलीगढ़ उपचार के लिए ले गए हैं। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
कासगंज में पकड़े गए फर्जी मतदाता
कासगंज में मतदान के दौरान कुछ मतदान केंद्रों पर फर्जी वोट डालने की शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विभिन्न पोलिंग सेंटरों से कुल 12 फर्जी वोटरों को हिरासत में लिया गया है। जिनमें नूर मोहम्मद पुत्र ऐनुल हसन, मोमिना बेगम पत्नी मोहम्मद आलम निवासी, मुस्कान पुत्री मोहम्मद आलम, सन्तोष पुत्र बहोरन लाल, बृजेश पुत्र रामशस्रन, भोले पुत्र छोटेलाल, मुनेंद्र पुत्र बबलू, इमरान पुत्र इस्लाम, गुड्डू पुत्र इसरार हुसैन, मुख्तार हुसैन पुत्र अंसार हुसैन, मारिया पुत्री तारिक अनवर, इकरार पुत्र अनवर खान को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की है।
उत्तर प्रदेश में पांच बजे तक करीब 60 फीसदी मतदान
- औरैया जिले में 57.55 प्रतिशत वोटिंग
- एटा में 63.58फीसदी मतदान
- इटावा में 58.35प्रतिशत वोटिंग
- फर्रूखाबाद में 54.55प्रतिशत मतदान
- फिरोजाबाद में 57.41फीसदी मतदान
- हमीरपुर में 57.90प्रतिशत वोटिंग
- हाथरस में 59.00फीसदी मतदान
- जालौन में 53.84प्रतिशत वोटिंग
- झांसी में 57.71फीसदी मतदान
- कन्नौज में 60.28फीसदी वोटिंग
- कानपुर देहात में 58.48फीसदी मतदान
- कानपुर नगर में 50.76 प्रतिशत मतदान
- कासगंज में 59.11फीसदी मतदान
- ललितपुर में 67.38 प्रतिशत वोटिंग
- महोबा में 62.02 फीसदी मतदान
- मैनपुरी में 60.80 फीसदी वोटिंग
टिप्पणियाँ