यूपी में कल से तीसरे चरण का मतदान होने जा रहा है जिसमे बहुसंख्यक समाज के वोटर वोट डालने जरूर जाए इसके लिए लोक जागरण मंच और जागरूक मतदाता मंच के कार्यकर्ता घर घर जाकर उन्हें प्रेरित कर रहे है। यूपी में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में वोट प्रतिशत हमेशा से ज्यादा रहा है।
हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रो में बहुत से वोटर घर से वोट डालने नही निकलते। जिसे लेकर दो संस्थायों ने पूरे उत्तर प्रदेश में चिंता जताई है और हर मतदान केंद्र में हिन्दू वोटर को वोट देने के लिए घर घर जाकर ये आह्वान किया जा रहा है। इस प्रदेश को गुंडों माफिओ से बचाए रखना है,अपनी माताओं बहनों को सुरक्षित रखना है तो उन्हें जाकर वोट देना चाहिए।
बता दें कि लोक जागरण मंच के कार्यकर्ता वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश में लगे है। इनके द्वारा 25 मुद्दे पर आधारित एक पत्रक भी घर घर दिया जा रहा है जिसमे बताया गया है कि आपका वोट इन मुद्दों पर क्यों जरूरी है। लोक जागरण मंच के पत्रक में बिजली पानी गैस शौचालय मकान कानून व्यवस्था आदि का जिक्र किया गया है। मंच ने ये भी अपील की है कि जो पार्टी हमारे धर्म स्थलों का संरक्षण करे उसे ही वोट दें।
वहीं जागरूक मतदाता मंच शहरों कस्बो में प्रबुध्दजनो की बैठके करके आमंत्रित लोगो को ये अनुरोध कर रहा है कि वोटिंग बेहद जरूरी है और यदि ऐसा नही हुआ तो फिर से यूपी में दंगाईओ को संरक्षण देने वाली सरकार आगयी तो इस राज्य का भविष्य क्या होगा? इससे पहले लोक जागरण मंच उत्तर प्रदेश में नागरिक संशोधन बिल पर जागरूक अभियान चला चुका है।
टिप्पणियाँ