उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में आज गृह मंत्री अमित शाह ने करहल में कहा कि अखिलेश ने तो कहा था कि वो पर्चा भरने के बाद 10 मार्च को ही आएंगे। फिर अपनी जुबान से क्यों मुकर जाते है? शाह ने कहा कि बीजेपी 300 प्लस सीटें लाकर यूपी में योगी जी की सरकार फिर से बनाने जा रही है।
अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के आदरणीय मुलायम सिंह भी अपने बेटे को हारता देख करहल में जनसभा कर उनके लिए वोट मांगने आ गये हैं। उन्होंने कहा कि ये नकली समाजवादी हैं और इन्हें जनता अब माफ नहीं करने वाली। इन्होंने यूपी को लूटने में कोई कसर नहीं रखी। गृह मंत्री ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी सत्यपाल सिंह बघेल जी हमारी केंद्र सरकार में मंत्री हैं, इन्हें आपकी सेवा में भेजा गया है। बघेल से अखिलेश को हार का डर सता रहा है, तभी उनपर हमला करवाया। यही अखिलेश जी कह कर गए थे कि वो पर्चा दाखिल करने के बाद 10 मार्च को आएंगे। अब अपनी बात से मुकर क्यों गए?
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अब यहीं करहल बार-बार क्यों आ रहे हो अखिलेश जी, क्यों आपको हार का डर सता रहा है न? अमित शाह ने कहा कि यूपी में परिवारवाद की राजनीति खत्म हो चुकी है। यह एक ही परिवार के लोग गरीबों का राशन खुद ही खा जाते थे और इनके घोटालों का पैसा इनके इत्र मित्र के घर पहुंच जाता था। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद करहल की जनता ने 20 फरवरी को ही फैसला सुना देना है 10 मार्च को तो बस औपचारिकता है।
टिप्पणियाँ