मेरठ सोतीगंज के कुख्यात कबाड़ी माफिया हाजी इकबाल की 40 करोड़ की संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया है, जबकि देहरादून में भी इनकी संपत्तियों को चिन्हित किया गया है। मेरठ सदर पुलिस के एएसपी सूरज राय के अनुसार हाजी इकबाल के परिवार की सम्पतियों की जांच पड़ताल में उत्तराखंड के देहरादून जिले में भी उनकी सम्पतियों को चिन्हित किया गया है।
एएसपी के मुताबिक हाजी इकबाल और उसके दो पुत्रों की करीब 40 करोड़ की संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने कुर्क किया हुआ है। हाल ही में मेरठ बाजार में तीन दुकाने और होने का खुलासा हुआ है, जिन्हें गैंगस्टर मुकदमे में कुर्क किया जा रहा है। एएसपी ने बताया कि पंजाब, दिल्ली में हाजी इकबाल की प्रॉपर्टी चिन्हित होने के बाद कि गई जांच पड़ताल में उत्तराखंड के देहरादून में भी इकबाल परिवार की संपत्ति होने का प्रमाण मिले हैं।
बरामद 50 इंजनों की जांच
एएसपी राय के मुताबिक हाजी इकबाल के गोदाम से जिन 50 वाहन इंजनों को जब्त किया गया है उनकी चेसिज और इंजन नम्बर के आधार पर आरटीओ मेरठ से रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि पता लग सके कि इन इंजन वाहनों के स्वामी कौन हैं ?
टिप्पणियाँ