बरेली से सपा उम्मीदवार शहजिल इस्लाम का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो एक व्यक्ति को भाजपा के लिए मतदान करने पर धमका रहे है। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार को बरेली समेत नौ जिलों की कुल 55 सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच, भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के सपा उम्मीदवार का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे भाजपा को वोट देने वाले एक ग्राम प्रधान को धमका रहे हैं।
सपा उम्मीदवार शहजिल इस्लाम इस ऑडियो में कह रहे हैं कि बरेली के अंदर अभी तक इतनी किसी की हिम्मत नहीं है और तुमने कमल पर वोट डाल दिया। इतना ही नहीं और भी कई बातें कही हैं, जिसका जिक्र नहीं किया जा सकता है। पुलिस इस वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए जांच में जुटी है।
टिप्पणियाँ