जम्मू-कश्मीर : टॉपर अरूसा परवेज को मिली गर्दन काटने की धमकी, बिना हिजाब वाली फोटो के चलते कट्टरपंथियों ने बनाया निशाना

Published by
SHIVAM DIXIT
जम्मू-कश्मीर में 10+2 की बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहीं अरूसा को कुछ इस्लामिक कट्टरपंथी ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर बिना हिजाब वाली तस्वीर के चलते गर्दन काटने की धमकी तक दे डाली जिस पर अरुसा ने कहा कि एक ही समाज ने मुझे एक तरफ क्यों ट्रोल किया……

जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 फरवरी को 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे जिसमे अरूसा परवेज ने इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया, अरूसा ने 500 में से 499 अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया. टॉप करने के बाद से हर जगह से बधाई संदेश आने लगे, लेकिन उनके परिवार की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रुक पाई. जिसकी वजह इस्लामिक कट्टरपंथी रहे जो उसे सोशल मीडिया पर जमकर भला बुरा कहने के साथ ट्रोल करने लगे. अरूसा ने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़वे ट्रोल दिखाई देने लगे. साथ ही कहा कि कि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि एक ही समाज ने मुझे एक तरफ क्यों ट्रोल किया और दूसरी तरफ मुझ पर गर्व महसूस किया.

बता दें कि यह पूरा प्रकरण अरुसा की बिना हिजाब वाली तस्वीर को लेकर शुरू हुआ. दरअसल कश्मीर में कुछ इस्लामिक कट्टरपंथियों को सोशल मीडिया पर अरूसा परवेज की बिना हिजाब वाली तस्वीर नागवार गुजरी। फिर क्या था, अरूसा परवेज और उनके परिवार के खिलाफ इन कट्टरपंथियों ने जहर उगलना शुरू कर दिया। कई ने तो उनकी हत्या करने की बात तक कह डाली। एक ट्रोलर ने लिखा, 'बेगैरत…पर्दा नहीं किया..इसकी गर्दन काट दो।' वहीं इन विवादों पर अरूसा परवेज ने कुछ पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'मेरा मजहब, मेरा हिजाब और मेरे अल्लाह..ये मेरे व्यक्तिगत मुद्दे हैं। अगर वे मेरे मजहब की महानता पर भरोसा करते हैं तो मुझे क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं…इससे लोगों को फर्क नहीं पड़ना चाहिए।'

वहीं इस पूरे मामले को लेकर अरुसा ने कहा- मेरा धर्म, मेरा हिजाब, मुझे क्या पहनना चाहिए या नहीं, ये मेरे निजी मुद्दे हैं. 'ऐसे-वैसे बयानों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है पर मेरे पैरेंट्स परेशान हो जाते हैं।' वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का मानना है कि लड़की गुलदस्ते की हकदार है, ईंट-पत्थर की नहीं। एक शिक्षक गुलाम रसूल ने कहा, वह हमारी बेटी है और उसने हमें गौरवान्वित किया है। उसकी सफलता ने कुछ स्वार्थी और धोखेबाज लोगों को पीड़ा दी है। कुछ स्थानीय मनोवैज्ञानिकों, समाजशास्त्रियों ने इस हिंसक ट्रोलिंग की निंदा की है।

एक स्थानीय समाजशास्त्री ने कहा कि मैं इस हिंसक ट्रोलिंग को देखकर हैरान हूं। शायद यह वह कीमत है जो आप चुकाते हैं। वहीं कुछ लोगों ने लड़की को उसकी सफलता के लिए ट्रोल करने वालों के खिलाफ सजा की मांग की है। अरूसा के एक पड़ोसी ने आशा व्यक्त की, हमारे पास शहर में एक बहुत ही सक्षम साइबर पुलिस स्टेशन है। मुझे यकीन है कि ट्रोलर्स का पता लगा लिया गया होगा और अब तक उन्हें पकड़ लिया गया होगा।

Share
Leave a Comment