हिजाब पर शुरू हुई राजनीति टुकड़े-टुकड़े गैंग का नया अभियान है, यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। उन्होंने कहा कि देश से शरीयत से नहीं चलेगा, संविधान से चलेगा।
बरेली और अन्य स्थानों पर विधानसभा चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले चरण के मैदान में सपा लोकदल को एहसास हो गया कि वो कहां खड़े हैं। इसलिए यूपी में सुशासन की सरकार की वापसी हो रही है। सीएम योगी ने हिजाब मामले पर कहा कि जब टुकड़े-टुकड़े गैंग को लगने लगा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी वापसी कर रही है तो उन्होंने हिजाब का मुद्दा उठा लिया। उन्होंने कहा कि यह देश शरीयत से नहीं, संविधान से चलता है। योगी ने कहा कि यह बात कर्नाटक हाई कोर्ट देश की सर्वोच्च अदालत ने भी कह दी है।
सीएम योगी ने कहा कि देश में यूपी में एक ही सोच रखने वाली सरकार आई तो राज्य में हर गरीब का कल्याण हुआ है। हमने सबका विकास किया है। बिना किसी भेद भाव के सबको सरकार ने योजनाओं का लाभ दिया है। यही बात विपक्षियों को हजम नहीं हो रही और होती भी कैसे? पहले सरकार का पैसा इनके मित्र इत्र वालों के घर चला जाता था।
टिप्पणियाँ