गुवाहाटी के वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) के नेतृत्व में गठित टीमों ने असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा के करीब बंदरदेवा में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक तेल डिपो से रॉयल बंगाल टाइगर की त्वचा सहित बाघ के शरीर के कई अंगों को बरामद किया। लखीमपुर डिवीजन, असम पुलिस, अरुणाचल वन और पुलिस विभाग के तहत हरमुती रेंज की टीमों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस दौरान अरुणाचल प्रदेश के टेप योमचा और नयन योमचा और असम के प्रोबिन डोले को बाघ के अंगों के साथ हिरासत में लिया गया। खबरों के अनुसार तीनों आरोपी के पास से चार बाघ, कुत्ते, 18 बाघ की कील, हड्डियां और 14.400 किलोग्राम वजन की खोपड़ी भी बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान, यह पता चला कि बाघ अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के गांवों में मवेशियों का शिकार कर रहा था। इसलिए इसका शिकार करना पड़ा। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मामले की आगे की जांच हरमुती रेंज को सौंप दी गई है।
टिप्पणियाँ