जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा जिले के नंबल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार शाम को मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि अवंतीपोरा के नंबल इलाके में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी किया है।
2 दिन पहले मारे गए थे 2 आतंकी
आपको बता दें कि 2 दिन पहले भी घाटी में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। दोनों आतंकी कश्मीर के आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट से जुड़े थे। इन दोनों आतंकियों में से एक इखलाक हाजम हसनपोरा इलाके में कांस्टेबल अली मुहम्मद गनी की हत्या में शामिल था। इखलाक हाजम को सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के जकुरा में मार गिराया था। इखलाक के पास सुरक्षाबलों को दो पिस्तौल समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी। इससे पहले 30 जनवरी को सुरक्षाबलों ने बडगाम और पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकियों को ढेर किया था। उन पांच आतंकियों में जैश कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल था।
एक साल में 171 आतंकी ढेर
भारतीय सेना ने बीते 9 जनवरी को आंकड़े जारी किए थे, जिसमें बताया गया था कि पिछले साल 171 आतंकियों को ढेर किया गया है। इनमें से 19 आतंकवादी पाकिस्तानी थे, जबकि 151 स्थानीय आतंकवादी थे। मारे गए आतंकियों में सबसे अधिक जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से थे।
टिप्पणियाँ