पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के गृह राज्य खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में पाक-अफगान सीमा पर पाकिस्तानी सेना पर यह हमला हुआ है। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है। पाकिस्तानी सेना की संचार इकाई इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने कहा है कि आतंकवादियों ने अफगानिस्तान सीमा के अंदर से पाकिस्तानी सैनिकों पर गोलियां चलाईं। दावा किया गया है कि जवाबी गोलीबारी में आतंकवादियों को भी भारी नुकसान हुआ है। इस गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के पांच सैनिक मारे गए हैं। बयान में पाकिस्तान के खिलाफ गतिविधियों के लिए आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की धरती के इस्तेमाल करने की कड़ी निंदा की गयी है। साथ ही उम्मीद की गयी है कि अफगानिस्तान सरकार भविष्य में पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह की गतिविधियों के संचालन की अनुमति नहीं देगी। पाकिस्तानी सेना आतंकवाद के खतरे के खिलाफ पाकिस्तान की सीमाओं की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा गया है कि पाकिस्तान के बहादुर जवानों के ऐसे बलिदान सेना के संकल्प को और मजबूत करते हैं। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने हमले की निंदा करते हुए तालिबान से सीमा पार आतंकवाद समाप्त करना सुनिश्चित करने का वादा निभाने की अपील की है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ