पंजाब के चुनावी घमासान के बीच सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर एक घमासान चल रहा है। सीएम के पद पाने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों आमने-सामने हैं।
दरअसल पंजाब में कांग्रेस रविवार को सीएम का चेहरा घोषित करेगी। इससे पहले ही सिद्धू ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नवजोत सिद्धू ने कहा कि जिसे मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाएगा उसी की जिम्मेदारी 60 विधायकों को जिताने की होगी। केवल घोषणा से कोई सीएम नहीं बन जाता। जिसमें विधायक जिताने की क्षमता होगी वही असल सीएम होगा।
सिद्धू ने आगे चन्नी का नाम लिए बगैर कहा कि क्या माफिया का हिस्सेदार व्यक्ति माफिया पर नकेल कसेगा। उनका मॉडल चोरों को घर बैठाने वाला है। वह पंजाब वासियों के सामने इस मॉडल को पेश कर चुके हैं। पंजाब की जनता तय करेगी कि इस मॉडल को कौन लागू करेगा। जिसे सीएम का चेहरा घोषित किया जाएगा वहीं 60 विधायक जिताकर लाएगा।
अमृतसर में सिद्धू ने कहा कि मैं कभी सत्ता के पुजारी नहीं रहा। मैंने सत्ता को ठुकराकर 15 साल से पंजाब वासियों के हितों की लड़ाई लड़ी है। कांग्रेस में इसीलिए आया था कि यहां पंजाब में रहकर पंजाब वासियों के हितों को मजबूत कर सकूं। मेरा मॉडल तीस साल की बेहाली को तीन साल के भीतर खुशहाली में बदलने वाला है।
टिप्पणियाँ