देश में हिजाब को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। कर्नाटक के उडुपी में जहां कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर विवाद जारी है, वहीं अब ठीक इसी तरह का एक मामला कुंडापुर में भी सामने आया है। उडुपी से 40 किलोमीटर दूर कुंडापुर के एक कॉलेज में बुधवार को कुछ छात्राएं जब हिजाब पहनकर पहुंचीं तो करीब 100 लड़कों ने केसरिया शॉल ओढ़कर इसका विरोध किया।
कुंडापुर विधायक हलादी श्रीनिवास शेट्टी ने कॉलेज के अधिकारियों और छात्रों के साथ बैठक की, जिसमें दोनों पक्षों के बीच आम सहमति नहीं बन पाई क्योंकि लड़कियों के माता-पिता ने कहा कि उनके बच्चों को हिजाब पहनने का अधिकार है। वहीं, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि छात्रों को एक समान यूनिफॉर्म पहनने के नियम का पालन करना चाहिए।
दरअसल इससे पहले कर्नाटक के जिले की उडुपी के एक प्री-यूनिवर्सिटी गवर्नमेंट कॉलेज की लगभग आधा दर्जन छात्राओं ने क्लास में हिजाब उतारने से इनकार कर दिया। सेकेंड्री स्कूल में 12वीं क्लास के स्तर की इन छात्राओं से जिले के अधिकारियों के समूह ने हिजाब उतारकर क्लास में हिस्सा लेने का आग्रह किया था। जिले के असिस्टेंट कमिश्नर ने छात्राओं से कहा था कि वो सिर्फ क्लास में हिस्सा लेने के लिए हिजाब उतारें और कैंपस में हिजाब पहने रहें। इसके बाद छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया। इस प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई।
टिप्पणियाँ