मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि कांग्रेस उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी की पैरवी कर रही है ये तुष्टिकरण की राजनीति है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने अपनी सरकार के समय जुमे की दिन नमाज पढ़ने के लिए मुस्लिमों को छुट्टी दी थी।
उत्तराखंड में कांग्रेस के उपाध्यक्ष अकील अहमद ने अपने बयान में कहा था कि हरीश रावत ने उन्हें आश्वस्त किया है कि उनकी सरकार आने पर सेलाकुई में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। अकील अहमद के बयान का वीडियो वायरल होने पर आज बीजेपी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज़ादी के बाद से कांग्रेस ने तुष्टिकरण की ही राजनीति की है। आज वो मुस्लिमों को खुश करने के लिए मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात कर रहे हैं। इसमें कोई हैरानी नहीं हुई। उन्होंने कहा हरीश रावत जब मुख्यमंत्री थे तो वो जुमे की नामाज के लिए छुट्टी की घोषणा करते थे।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बद्री-केदार मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड में मुस्लिम आबादी बढ़ने के लिए हरीश रावत का कार्यकाल दोषी है। इनके कार्यकाल में यूपी से बड़ी संख्या में मुस्लिम यहां आकर बसाए गए और जनसंख्या असंतुलन के विषय सामने आए।
टिप्पणियाँ