अकील अहमद
देवभूमि उत्तराखंड में कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएगी। कांग्रेस के मनोनीत उपाध्यक्ष अकील अहमद को पार्टी की ओर से यह आश्वासन मिला है। उन्होंने अपनी शर्तों के साथ सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नाम कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वापस ले लिया है।
उत्तराखंड कांग्रेस के नेता अकील अहमद को हरीश रावत और प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर बिठा कर इनाम दिया है। इनाम इस बात का दिया है कि अकील अहमद की मांग थी कि उत्तराखंड में सहसपुर के सेलाकुई क्षेत्र में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोली जाए।
अकील का दावा है कि उनकी मांग को हरीश रावत ने जायज बताते हुए कहा है कि उनकी सरकार आयी तो मांग जरूर पूरी की जाएगी। उनका ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह देहरादून जिले के सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आर्येन्द्र शर्मा के समर्थन में अपना नामांकन वापस लिए जाने के अवसर पर अपनी बात रख रहे हैं कि यहां मुस्लिम विश्वविद्यालय बनना चाहिए।
उधर, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट का कहना है कि ये वही कांग्रेस है जिसने देव प्रयाग में संस्कृत विश्वविद्यालय खोले जाने का विरोध किया था और अब देवभूमि उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोले जाने की बात करती है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस शासन काल में यूपी से मुस्लिम आबादी को लाकर बसाने के आरोप भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समर्थकों पर लगे थे। धामी सरकार ने जनसंख्या असंतुलन पर एक शासकीय समिति भी बनायी है।
Leave a Comment