कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में टाटमिल चौराहे पर अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने कई वाहनों को चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं। घटना के बाद डीसीपी पूर्वी, नगर आयुक्त और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची हैं। क्रेन की मदद से पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा रही है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घंटाघर से टाट मिल की तरफ जा रही इलेक्ट्रिक बस ने कई वाहनों को टक्कर मारते हुए कुछ दूर तक घसीटते हुए निकल गई। रास्ते में पड़ने वाला ट्रैफिक बूथ भी टूट गया। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर डीसीपी पूर्वी, बाबूपुरवा, रेलबाजार और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
लोगों का कहना है कि बस का चालक नशे में था, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। हालांकि यह भी बात सामने आ रही है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था। हकीकत क्या है इसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल करेगी। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ