उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीडिता ने आरोप लगाया है कि उसका पति, उसे आर्केस्ट्रा में नाचने के लिए दबाव बना रहा था. पीड़िता ने थाने में शिकायत की है. पीडिता का आरोप यह भी है कि उसका पति उससे देह व्यापार भी करवाना चाह रहा था. जब पीड़िता ने ऐसा करने से मना कर दिया तब उसने तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2007 में उसका निकाह नसीम अहमद के साथ हुआ था. नसीम जौनपुर जनपद का निवासी है. शादी के बाद उसके दो बेटे और एक बेटी हुई. आरोप है कि शादी के करीब आठ साल बाद वर्ष 2015 में नसीम और उसके परिजनों ने 2 लाख रुपए दहेज की मांग करनी शुरू कर दी. पीड़िता के पिता अवकाश प्राप्त सरकारी कर्मचारी हैं. पैसे न मिलने पर ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसके बाद पीडिता के मायके वालों ने प्रति माह 5 हजार रूपये देना शुरू कर दिया.
मगर एक वर्ष पहले, नसीम अहमद ने पीड़िता से कहा कि आर्केस्ट्रा में नाचने का कार्य शुरू कर दे. पीड़िता ने ऐसा करने से मना कर दिया. वर्ष 2021 के अगस्त माह में पीड़िता को घर से निकाल दिया गया. इस दौरान उसने कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की मगर नसीम और उसके घरवालों ने फोन पर बात नहीं की. कुछ समय पूर्व उसके पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया.
टिप्पणियाँ