सुरक्षा एजेंसियों और नागरिकों की सतर्कता के चलते 26 जनवरी से पहले दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम हो गई है। आज सुबह 11 बजे दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिस बैग मिला, जिसमें विस्फोटक था। गाजीपुर से बरामद आईईडी का वजन करीब तीन किलो था। NSG को दिल्ली पुलिस से सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली और दोपहर करीब 1.30 बजे विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया। आईईडी के सैंपल लिए गए हैं
एनएसजी के महानिदेशक एमए गणपति ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को प्रथमदृष्टया में गाजीपुर से बरामद आईईडी के निर्माण में आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट जैसे रासायनिक यौगिक मिले हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी विस्फोटक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
आज सुबह 11 बजे दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिस बैग मिला, जिसमें विस्फोटक था। गाजीपुर से बरामद आईईडी का वजन करीब तीन किलो था। NSG को दिल्ली पुलिस से सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली और दोपहर करीब 1.30 बजे विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया। आईईडी के सैंपल लिए गए हैं
वहीं, स्पेशल टास्क फोर्स ने भारत-पाक सीमा के पास धनोए कला गांव से आरडीएक्स की बड़ी खेप बरामद की। ऐसा बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकियों ने इसे चुनाव के दौरान धमाके के लिए भेजा था। इसका वजन 5 किलो से ज्यादा है।
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर प्रेशर कुकर बम मिला है। ख्वाजा बाजार में रखे गए प्रेशर कुकर के अंदर आईईडी था। आतंकियों ने कुकर को बोरे में छिपाकर रखा था। सुरक्षाबलों ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है।
टिप्पणियाँ