उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्करों और वरिष्ठ नागरिकों को प्री-कॉशन डोज देने का कार्य तेजी से चल रहा है. महज तीन दिनों के भीतर तीन लाख से अधिक लोगों को कोविड टीके की बूस्टर डोज मिल चुकी है. वहीं,15-17 आयु वर्ग के टीकाकरण को किशोरों में उत्साह और अभिभावकों में जागरूकता का ही नतीजा है कि महज 9 दिनों में 34 लाख 25 हजार से अधिक किशोरों ने टीका कवर ले लिया.
बता दें कि 9 करोड़ 53 लाख टेस्ट और 21 करोड़ 82 लाख से अधिक टीके की डोज लगाने वाले उत्तर प्रदेश में करीब 56% वयस्क आबादी को टीके की दोनों डोज लग चुकी है, जबकि 92% ने कम से कम एक डोज जरूर लगवा ली है. टीकाकरण को तेज करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम को आधार बनाते हुए जिलों की प्राथमिकता तय की है।
टीकाकरण की प्राथमिकता
बीते 24 घंटों में हुई 2 लाख 39 हजार 771 सैम्पल की जांच में कुल 13,681 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 700 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. वर्तमान में कुल एक्टिव केस की कुल संख्या 57,355 है, इनमें से 98% से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेसिंग, टेस्टिंग और टीकाकरण को तेज करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सावधानी और सतर्कता की जरूरत है. सभी कार्यालयों, औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य रूप से हो. बिना स्क्रीनिंग किसी को प्रवेश न दिया जाए. मुख्यमंत्री ने होम आइसोलेशन में उपचाराधीन लोगों से सतत संवाद बनाये रखने और मेडिकल किट पहुँचाने के निर्देश भी दिए हैं.
टिप्पणियाँ