थूकने का सिलसिला तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कभी सिर के बालों पर तो कभी रोटी पर। जब से मोबाइल फोन में वीडियो बनाने की सुविधा आम हुई है। उसके बाद से तंदूर में रोटी बनाते समय थूकने के कई मामले प्रकाश में आये। ऐसा करने वाले अधिकतर मजहबी लोग हैं। ऐसा करने के पीछे उनका कोई उद्देश्य है या फिर ऐसा करना किसी मनोरोग की वजह से है। यह तो अभी साफ नहीं हुआ है। मगर फिलहाल लखनऊ में ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने ढाबे के मालिक याकूब समेत चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो एक ढाबे का है। उस ढाबे पर काम करने वाला थूक कर तंदूर में रोटी पकाता हुआ दिखाई दे रहा है। उसकी इस हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया। जांच -पड़ताल करने पर थूक कर रोटी बनाने का वीडियो काकोरी थाना अंतर्गत इमाम अली के होटल का पाया गया। काकोरी थाने की पुलिस ने ढाबा मालिक याकूब और उसके चार कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। वायरल वीडियो के मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।
वायरल वीडियो में तंदूर के पास एक व्यक्ति रोटी में थूक कर उसे तंदूर में डाल रहा है। उसके आस पास दो लोग खड़े हुए हैं। वो दोनों ढाबे के कर्मचारी प्रतीत हो रहे हैं। वो दोनों व्यक्ति उसे रोटी में थूकते हुए देख रहे हैं। किसी व्यक्ति ने बड़ी ही सफाई से इस हरकत का वीडियो बना कर वायरल कर दिया जिसके बाद सच सामने आ सका।
टिप्पणियाँ