झारखंड में माओवादियों को हथियार और कारतूसों की आपूर्ति मामले में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 12 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज, हथियारों के डिब्बे, पैसे और उपकरण बरामद किए गए हैं। खबरों के अनुसार धनबाद, सरायकेला खरसवां, रांची, पटना, छपरा, गया, चंदौली, बर्द्धमान में छापेमारी की गई।
दरअसल, मामला केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के आयुधगृहों से हथियार और गोला-बारूद की चोरी और उन्हें झारखंड में माओवादियों के शीर्ष सरगनाओं तथा अन्य आतंकवादी गिरोहों को आपूर्ति से जुड़ा है।
एक अधिकारी के अनुसार तलाशी के दौरान 1,46,000 रुपये की बेहिसाब नकदी, लैपटॉप, सेलफोन, कम्प्यूटर और डिजिटल स्टोरेज उपकरणों जैसे डिजिटल उपकरण, आपत्तिजनक दस्तावेज, चोरी के हथियारों के डिब्बे और अन्य सामग्री जब्त की गयी हैं।
टिप्पणियाँ