लखनऊ शहर में भगवान राम के अनुज लक्ष्मण की 151 फीट की मूर्ति लगाई जाएगी। नगर निगम ने प्रारम्भिक कार्यों हेतु 1.5 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान किया है। महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि लखनऊ (लक्ष्मणपुरी) को बसाने वाले आराध्य भगवान लक्ष्मण की भव्य मूर्ति स्थापित कर आने वाली पीढ़ी सहित सर्वजन को लखनपुरी के प्राचीन इतिहास से परिचित कराया जाएगा।
लखनऊ में कोई भूखा न रहे
10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध
50 लाख रुपये की व्यवस्था नगर निगम के बजट में की गई
25 रुपये प्रस्तावित है भोजन थाल की कुल कीमत
15 रुपये वहन नगर निगम द्वारा किये जायेंगे
महापौर ने लखनऊ के गरीबों और जरूरतमंदों की चिंता करते हुए 'लखनऊ में कोई भूखा न रहे', इसलिए 10 रूपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए "महापौर अनुसुईया रसोई" योजना प्रारम्भ की थी। इसके लिए 50 लाख रुपये की व्यवस्था नगर निगम के बजट में की गई। इस योजना के माध्यम से लखनऊ के ऐसे प्रमुख स्थान जहां गरीबों और जरूरतमंदों की उपस्थिति रहती है उनको स्वास्थ्यवर्धक, पौष्टिक और भरपेट भोजन थाल मात्र 10 रुपये में उपलब्ध कराई जाएगी। भोजन थाल की कुल कीमत लगभग 25 रुपये प्रस्तावित है जिसमें 15 रुपये नगर निगम द्वारा वहन किये जायेंगे।
टिप्पणियाँ